Motivational Story in Hindi / हीरे की खेती

दोस्तों हम सभी को अपने जीवन में कभी ना कभी मोटिवेशन की जरूरत होती ही है. चाहे आप स्टूडेंट हो, नौकरी करने वाले हो , या फिर एक छोटे-मोटे बिजनेसमैन हो. आपको अपने जीवन काल में कुछ लक्ष्य हासिल करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत पड़ती ही है. क्योंकि अक्सर जब हम अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाते या फिर मनचाही सफलता हासिल नहीं कर पाते, तब हम निराश हो जाते हैं. उस निराशा में हम इतना डूब जाते हैं कि हमें अब आगे क्या करना चाहिए यह समझ में नहीं आता. आज इस Motivational story in hindi स्टोरी के माध्यम से आप को जरूर मोटिवेशन मिलेगा .

 निराशावादी विचारों के कारण हम अच्छा कुछ सोच नहीं पाते. क्योंकि हमारा दिमाग पूरी तरह निराश विचारों से भरा होता है. जो हमें अच्छे पॉजिटिव विचारों से दूर रखता है. अगर हम कुछ अच्छा सोच भी लेते हैं, तो उस पर निराशावादी विचार हावी हो जाता है. जिसकी वजह से हमें हर विचार निराशाजनक ही लगने लगते हैं. हम हर काम में, हर एक्शन में नेगेटिव थिंकिंग करने लगते हैं. ऐसा लगने लगता है कि  अब हमसे कुछ नहीं हो सकता. अब हम कुछ भी करने के लायक नहीं हैं. आगे में हमसे कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला.

 यही सब विचार हमें डिप्रेशन में लेकर जाते हैं. और बार-बार यही सोचते सोचते हम डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. 

ऐसे में केवल और केवल पॉजिटिव  मोटिवेशन कहानियां ही  हमें बचा सकती है. इसी उद्देश्य के लिए ये मोटिवेशनल स्टोरी motivational story in hindi लिखी गयी है .

motivational story in hindi

CLICK TO BUY MOTIVATIONAL POSTERShttps://amzn.to/3EvLomd

 दोस्तों मोटिवेशन की कहानियां पढ़ना या मोटिवेशन के विचार सुनना आज एक जरूरत बन गई है. क्योंकि हम सभी यह चाहते हैं कि हम सक्सेसफुल बने. हम सक्सेसफुल बनने के लिए सबसे बेस्ट स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करें. और दूसरों की गलतियों से सीख कर खुद आगे बढ़े और कम से कम गलतियां करें. ऐसा करना ही हमें सफल बना सकता है. अगर खुद गलतियां करते रहें और दूसरों की गलती से कुछ भी ना सीखे, तो जीवन में हम जल्द सफल नहीं हो पाएंगे.

 इसलिए दोस्तों दूसरों की गलतियां सुनने के लिए, दूसरों की सक्सेसफुल स्टोरी सुनने के लिए हमें मोटिवेशन स्टोरी सुनना बहुत जरूरी है. हर रोज कम से कम एक मोटिवेशन स्टोरी सुनना या पढ़ना चाहिए. 

 पर हम अक्सर यह कहानियां भूल जाते हैं इसलिए इन्हें बार- बार पढ़ते रहना चाहिए या सुनते रहना चाहिए. क्योंकि बार-बार सुनने से या पढ़ने से ही हमारे दिमाग में इसकी जो पॉजिटिव एनर्जी है वह फिट हो जाएगी. मतलब हमारा दिमाग उस कहानी के अनुसार काम करने के लिए अपने आप तैयार हो जाएगा. ऑटोमेटिक मोड में चला जाएगा.

तो हम सक्सेस के मार्ग पर अपने आप चले जाएंगे. तो आइये आज ऐसेही motivational story in hindi की कहानी पढ़ते है .

Motivational story in hindi

हीरे की खेती / Motivational story in hindi

भारत में हिमालय की गोद में एक नदी के किनारे एक किसान रहा करता था. उसकी खेती एकदम नदी को लगकर थी. इस वजह से खेत में अच्छी फसल  आती थी. और उसको बेचकर किसान अपना गुजारा बहुत अच्छे से चला रहा था. अपने खेत से और अपने काम से वह बहुत खुश था. उसे किसी भी बात की चिंता नहीं थी.

 एक दिन एक शहरी आदमी उसके गांव में आया और किसान से मिलने के बाद उसने देखा कि किसान तो काफी खुशनुमा और प्रसन्न है.  बाकी गांव के अन्य किसानों से समृद्ध  है. शहरी आदमी ने किसान से अच्छे से बात की और जाने से पहले उसे कहा कि आपके पास सब कुछ है पर एक बात की कमी है .

 किसान ने पूछा , क्या बात है जिसकी मेरे पास कमी है?

 शहरे आदमी ने बोला कि आपके पास कोई भी एक हीरा नहीं है.

 किसान ने पूछा यह हीरा क्या होता है, मुझे तो पता ही नहीं है.

 शहरी आदमी ने बोला, हीरा एक बहुत ही कीमती पत्थर होता है जो अगर छोटे अंगूठे के साइज का भी मिल जाए तो यह पूरा गांव आप खरीद सकते हैं.

 और अगर एक मुट्ठी के  साइज का अगर हीरा आपके पास है तो आप पूरा देश खरीद सकते हैं.

 यह बोलकर  शहरी आदमी वहां से शहर चला गया.

 पर उस आदमी की बातें किसान के दिमाग पर असर कर गई. अब वह दिन- रात वही बातें सोचने लगा कि यह हीरा कैसा होता है, और उसे कहा मिलेगा. इस वजह से उसका ध्यान अपने खेती पर से हट गया. खेत से ध्यान हटाने की वजह से ही उस साल की फसल अन्य साल की तुलना में काफी कमी आ गई.  उसे मुनाफा भी काफी कम हुआ. पर उसे उसकी जरा भी चिंता नहीं थी. वह तो बस साल भर यही सोचने में लगा दिया कि हीरा उसे कहां मिलेगा और कैसे मिलेगा.

 आखिर उसने मन बना लिया कि इस हीरे की खोज में उसे गांव से बाहर निकलना ही पड़ेगा और पैसे की जुगाड़ करने के लिए उसने अपनी सारी खेती  बेच दी.

 सारे पैसे इकट्ठा करके वह देश -विदेश घूमने लगा. हीरे की खोज में उसने अपने सारे पैसे गवा दिए और उसे हीरा कहीं भी नहीं मिला. आखिरकर वह अपने गांव लौट आया और दूसरे की खेत में मजदूरी करने लगा.

 कुछ दिनों बाद वही शहरी आदमी उस गांव में आया और उसे किसान को मजदूरी करते देख बहुत दुख हुआ. उसने उसको पूछा कि आप तो वही किसान हो जिसे मैं कुछ साल पहले मिला था और आपको हीरे के बारे में बताया भी था.

 किसान ने उसको पहचान लिया और यह समझ लिया के इस आदमी  से बात करना बेकार है. इसकी बातों से ही उसकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है.

 वह  शहरी आदमी  ने किसान को पकड़ा और समझाया की मैं तो आपके भले की ही बात कर रहा था. आप मेरे बातों को समझ ना सके. शायद आप यह नहीं जानते की आपके खेत में ही नदी के पास होने की वजह से हीरे पड़े हुए थे. जब आपने वह खेत  बेच दिया. तो नए मालिक ने खेत की जुताई करते समय उन्हें तुरंत पहचान लिया था और उस वजह से ही अगर आप देखेंगे तो वह  नया मालिक करोड़पति बने हुए हैं.

 और आप हीरा कहां मिलेगा इसकी चिंता में डूब गए और अपनी खेती और अपने आपको भी डूबा दिए.

 चिंता की वजह मैं या हीरा नहीं है. असली वजह यह थी कि आप जिस चीज को ढूंढना चाहते थे, उसे बाहर ढूंढने लगे जबकि वह आपके पास ही थी.

Conclusion

दोस्तों इस कहानी से आपको यह समझ आया होगा कि हम जिस चीज की कामना करते हैं, उस चीज को पाने के लिए कुछ अलग किस्मत या कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी काम करने की जरूरत नहीं रहती. अगर  हमअपनी कमियां, अपनी ताकत,  पहचान सके या अपने विश्वास को जगा सके, तो हम सभी काम कर सकते हैं.

 आज के दौर में स्टूडेंट्स जो अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं उन्हें मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो अच्छे मार्ग प्राप्त करते हैं उन्हें कोई बहुत अच्छा दिमाग है और आपको बहुत कमजोर दिमाग है, ऐसा कुछ भी नहीं है. 

सभी को एक जैसा ही दिमाग भगवान ने दिया है. सिर्फ 19-20 का फर्क है. इसका मतलब यह है कि कुछ चीजें आपके दिमाग के मेमोरी में जाने के लिए टाइम  लगाते हैं.

 वही चीजें दूसरे के दिमाग में जाने के लिए कम टाइम लगता है. लेकिन यकीन मानिए सभी चीजों को याद किया जा सकता है. चाहे वह कमजोर दिमाग वाला इंसान क्यों ना हो.

 अगर आप एक छोटे-मोटे बिजनेसमैन है और अगर आप सही स्ट्रैटेजी नहीं अपनाते, तो आप अपने बिजनेस में सक्सेस नहीं हो पाएंगे. आप बिजनेस को बढ़ाना चाहते हो तो अपने आप पर विश्वास करो. अपने टैलेंट को बढ़ाओ, अपने बिजनेस में क्या स्ट्रैटेजि काम करेंगे इस चीज पर काम करो. उसे लागू करने में बिल्कुल ना घबराओ. किसी के कहने पर कोई भी बिजनेस कभी चालू मत करो. और कभी भी किसी और के कहने पर गलत जगह पैसा मत लगाओ.

 आप अपने बिजनेस को जड़ से समझना शुरू कर दो. और ध्यान रहे सिर्फ पैसा कमाने के लिए अगर आप कोई बिजनेस करोगे तो आप फेल हो जाओगे. आप यह समझना शुरू करो कि आपके बिजनेस के माध्यम से  कोई समस्या का हल दे रहे हैं. मतलब आप लोगों की सेवा कर रहे  हो. उनको उनके प्रॉब्लम सॉल्व करने में मदद कर रहे  हो. और इस संबंध में जितना अच्छा आप काम कर सकोगे,उतना  करने की कोशिश करो. अगर आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो, पैसा अपने आप आ

MOTIVATIONAL STORY IN HINDI