आप सभी ने हाइड्रोसील के बारे में सुना है पर आप में से काफी लोग यह नहीं जानते कि एक्जेक्टली हाइड्रोसील क्या होता है Hydrocele kya hota hai. इसी सवाल के जवाब के लिए यह आर्टिकल लिखा गया है. इस आर्टिकल में हाइड्रोसील रिलेटेड सारे सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे.
Hydrocele Kya Hota Hai / हाइड्रोसील क्या होता है
हाइड्रोसील का मतलब होता है पानी की थैली. यह पानी की थैली आपके स्क्रोटम के अंदर, अंडाशय के बाजू में बनती है. इसी को हम हाइड्रोसील बनना कहते हैं. यह थाली आपके दोनों बाजू के अंडाशय पर बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो हम उसे भी हाइड्रोसील कहते हैं.
हाइड्रोसील में जो पानी जमा होता है वह अंडाशय और उसके ऊपर की अंडाशय की लेयर, इनके बीच में जमा होता है. अक्सर वहां पर थोड़ा सा पानी (नॉर्मल) रहता ही है पर जब यह पानी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है उसे हम हाइड्रोसील कहते हैं.
वेजाइनल हाइड्रोसिल क्या है
आप में से कई लोग हाइड्रोसील और वेजाइनल हाइड्रोसिल के बीच में कंफ्यूज हो सकते हैं. पर यह दोनों भी एक ही बीमारी के नाम है. मेडिकल लैंग्वेज में हम इसे वजाइनल हाइड्रोसील कहते हैं. आम भाषा में इसे सिर्फ हाइड्रोसील कहा जा सकता है. पर यह दोनों भी एक ही बीमारी के नाम है. इसमें लेडीस के वजाइना का कोई संबंध नहीं है. और ना ही लेडीस के वजाइना में जमा होने वाले कोई पानी को वजाइनल हाइड्रोसील कहते हैं. इसका दूर-दूर तक वजाइना से कोई संबंध नहीं है और हाइड्रोसील की बीमारी लेडीस लोगों में होती ही नहीं है.
हाइड्रोसील बनने के कारण
हाइड्रोसील बनने के दो कारण है
1) Congenital
2) Acquired
Congenital हाइड्रोसील बच्चों में पाया जाता है. यह बच्चा पैदा होने से चार-पांच साल के अंतराल में कभी भी पाया जा सकता है. इसका मतलब यह नहीं है कि बच्चे में कोई जन्म दोष है. कई बच्चों में यह नॉर्मल तौर पर पाया जा सकता है. पर इसका इलाज करना जरूरी होता है यह अपने आप ठीक नहीं हो पाता.
Acquired हाइड्रोसिल
इसका मतलब यह है कि आपको बचपन से कोई हाइड्रोसील नहीं था लेकिन अभी आपको हाइड्रोसील नजर आ रहा है. आपका अंडाशय पिछले दो-तीन साल से काफी बढ़ गया है और उसमें पानी जमा हो गया है. इसका मतलब ही यह है कि आपको एक्वायर्ड हाइड्रोसील है. एक्वायर्ड हाइड्रोसिल का मतलब आपका हाइड्रोसील का पानी अभी-अभी बनना शुरू हो गया है.आशा करता हु की अभी आप समज गए होंगे की Hydrocele kya hota hai हायड्रोसिल क्या होता है .
हाइड्रोसील बनने के अन्य कारण
- अंडाशय को मार लगना
- फाइलेरिया
- Ascitis
- Dengue Fever
- Hypertension
- Kidney Disorder
ऐसी बीमारियों में भी हाइड्रोसील बनने के चांसेस रह सकते हैं . Hydrocele kya hota hai हायड्रोसिल क्या होता है ये जानने के बाद अक्सर आप ये कारन जानना चाहोगे .
हाइड्रोसिल का सर्जरी ( Hydrocele surgery)
अक्सर आम जनता में यह धारणा बैठ गई है कि हाइड्रोसिल को दवाइयों से या किसी जड़ी बूटी पद्धति से ठीक कर सकते हैं. लेकिन ऐसे दावे कभी खरे नहीं उतरे है.
इसलिए आप यह मन में डाल दें कि हाइड्रोसिल केवल और केवल ऑपरेशन से ही ठीक किया जा सकता है.
इस ऑपरेशन में आपका हाइड्रोसिल का केवल पानी नहीं निकाला जाता बल्कि हाइड्रोसील फिर से ना हो इसलिए teastis को भी ठीक किया जाता है. जिस थैली में यह पानी जमा हो जाता है उस थैली को इस प्रकार टांके लगाते हैं ताकि फिर से वहां पानी जमा ना हो सके. इस वजह से एक बार अगर आपका हाइड्रोसील का ऑपरेशन होता है तो जिंदगी भर आपको हाइड्रोसील नहीं होगा, इसकी गारंटी दे सकते हैं.
पर कभी-कभी हाइड्रोसील के ऑपरेशन के नाम पर केवल आप के अंडाशय में इंजेक्शन डालकर पानी निकाला जाता है. इसको प्रॉपर ऑपरेशन नहीं कहते. पर काफी डॉक्टर ऑपरेशन के नाम पर ऐसा आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं. इसके लिए आपका जागरूक होना जरूरी है. इसमें केवल आपके अंडाशय का सीरीज द्वारा पानी निकाला जाता है और आपके अंडाशय को नार्मल किया जाता है .
इसके साथ आपके अंडाशय में एक इंजेक्शन भी डाला जाता है और ऐसा दावा किया जाता है कि अभी आपको हाइड्रोसील बिल्कुल नहीं होगा. लेकिन यह सरासर गलत इलाज होता है. कई बार तो इसके कॉम्प्लिकेशन भी होते हैं जो एकदम भयानक होते हैं. इसीलिए इस प्रकार का ऑपरेशन आप ना करें.
अगर आप ऑपरेशन के लिए जाते हैं तो पहले ही कंफर्म करें कि आपके साथ क्या होने वाला है. क्या आप का प्रॉपर ऑपरेशन होने वाला है या आपको केवल पानी निकालकर घर वापस भेजा जा रहा है. मेरी सलाह माने तो आप केवल और केवल प्रॉपर तरीके का ऑपरेशन कराए. जिसमें हाइड्रोसील की पूरी थैली को बाहर निकाल कर, उसको उल्टा करके टाके लगाए जाते है. इस इनफार्मेशन के साथ Hydrocele kya hota hai हायड्रोसिल क्या होता है ये आपको क्लियर हो गया होगा.
Eversion of sac
अब आप समज गए होंगे की हायड्रोसिल क्या होता है . अब हम जानेंगे इसके ऑपरेशन के बारे में . Eversion of sac यह हाइड्रोसील के ऑपरेशन का नाम है. जैसा कि मैंने बताया, इस ऑपरेशन में आपके हाइड्रोसिल की थैली को पूरी तरह चमड़ी के बाहर ( out of scrotum) निकाला जाता है. उसे खोल दिया जाता है और पूरा पानी बाहर निकाल दिया जाता है. इसके बाद इसकी परत को उल्टा ( evert) करके अंडाशय के पीछे सिला दिया जाता है. ऐसा करने से जिस परत से पानी निकलता है वह परत अभी उल्टी हो गई है. अब वह परत अगर फिर से पानी निकालती है, तो वह कहीं जमा होने के लायक जगह ही नहीं बचती .
अब आप सोच रहे होंगे कि अगर पानी निकलेगा तो चमड़ी के अंदर तो जमा हो सकता है. तो आपके आपका सवाल सही है और आपका सोचना भी जायज है. पर जब भी उस तरफ से चमड़ी के अंदर अगर डायरेक्ट पानी जमा होता है, तो चमड़ी तुरंत वह पानी खींच लेती है और अपने खून की नसों में वह पानी पहुंच जाता है और इस वजह से आपको हाइड्रोसील कभी नहीं होगा.
फिर सवाल यही आता है कि अगर अपनी बॉडी पानी खींचने में समर्थ है तो परत के अंदर का पानी क्यों नहीं खींच सकती. क्योंकि परत पूरी तरह बंद होती है और वह सिर्फ पानी बनाने का काम कर सकती है, पानी खींचने का काम नहीं कर सकती. इसलिए हाइड्रोसील अपने आप अपने बॉडी से कम नहीं हो सकता.
पर अगर परत को खोल कर उसको उल्टा किया जाए तो उसकी अंदरूनी बाजू, जो पानी जमाती है, वह चमड़ी के अंदर जमा हो जाएगा और अपनी चमड़ी (scrotal skin) अपने आप पानी खींच कर नसोमे दाल देगी और अपना हाइड्रोसिल बनने से बचाव करेंगे.
और यही इस सर्जरी का प्रिंसिपल है जिसको हम कहते हैं eversion of sac.
हाइड्रोसिल सर्जरी कॉस्ट
अब आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि इस ऑपरेशन का कितना खर्चा आता है. यह बहुत कॉमन सवाल है और इसका जवाब अलग-अलग.
अगर आप बहुत अच्छे हॉस्पिटल में जाते हो जिसको हम अगर कहे कि वह 5star hospital है तो आपको इसका ₹50000 खर्चा आ सकता है.
अगर आपको दोनों साइड के टेस्टीज में हाइड्रोसील है तो आपको डेढ़ गुना आ सकता है. हम यह बात करेंगे एक ही साइड के हाइड्रोसील के सर्जरी के बारे में.
एक मीडियम लेवल के हॉस्पिटल में यही ऑपरेशन आपका 25 से 30,000 में हो सकता है. और एक एंट्री लेवल हॉस्पिटल में, जहां पर खास सुविधाएं नहीं है लेकिन ऑपरेशन हो सकता है. वहां पर आपका यह ऑपरेशन 15 से 20000 तक हो सकता है.
सभी ऑपरेशन आपके Spinal Anesthesia में किए जाएंगे. छोटे हॉस्पिटल में आपको लोकल एनएसथीसिया लगाया जाएगा या फिर स्पाइनल एनएसथीसिया भी लगा सकते हैं. बड़े हॉस्पिटल में तो आपको केवल स्पाइनल एनएसथीसिया ही दिया जाएगा जिसके कारण आपको 1 दिन हॉस्पिटलाइजेशन होना पड़ेगा.
अगर आपको लोकल एनएसथीसिया दिया जाता है तो आपको ऑपरेशन के चार-पांच घंटे की छुट्टी भी हो सकती है.
अभी आप समझ ही गए होंगे कि छोटे हॉस्पिटल में अगर लोकल एनएसथीसिया में ऑपरेशन करते हैं तो आपका खर्चा कम रह सकता है. वहीं पर बड़े अस्पताल में आपको spinal anesthesiaदिया जाएगा. आपको 1 दिन का हॉस्पिटलाइजेशन दिया जाएगा और साथ में आपको दिनभर इंजेक्शन सलाइन भी दिए जाएंगे. इसलिए आपका खर्चा बढ़ता है.
और जैसे मैंने ऊपर बताया गया कि कुछ डॉक्टर केवल पानी निकाल कर उसे ऑपरेशन का नाम देते हैं. और ऑपरेशन के नाम पर आपके पास से 5 से ₹10000 लेते हैं. तो आपको यह लग सकता है कि यह बहुत ही सस्ता ऑपरेशन है लेकिन आप एक बात ध्यान में रखें कि 10000 आपके केवल वेस्ट हो सकते हैं और उसे प्रॉपर तरीके का ऑपरेशन नहीं समझा जाता.
मुझे लगता है हायड्रोसिल क्या होता है Hydrocele kya hota hai इस सम्बन्ध में काफी इनफार्मेशन इस आर्टिकल में आपको मिल गई होगी .
Frequently asked questions
# हाइड्रोसील बढ़ने का मुख्य कारण क्या है?
हाइड्रोसील बढ़ने का मुख्य कारण जन्मजात हो सकता है या फिर कुछ बीमारी जैसे फाइलेरिया, कैंसर, पलमोनरी हाइपरटेंशन इत्यादि हो सकता है. इसके अलावा 50 परसेंट से ज्यादा केस इसमें इसका कारण अज्ञात है. क्योंकि अपनी बॉडी अचानक टेस्टीज में पानी बढ़ाना क्यों शुरू करती है यह अभी तक साइंस को समझा नहीं है. पर कुछ कुछ आर्टिकल्स और लेखों में लिखा जाता है कि हेवी एक्सरसाइज करने से, भारी वजन उठाने से, मार लगने से, या अत्याधिक सेक्स करने से, तो यह सारी बातें सरासर गलत है. ऐसा कुछ भी कारण एक्जेक्टली बता नहीं सकते हाइड्रोसील के बनने के पीछे. पर एक्सरसाइज करने से आपका हाइड्रोसील नहीं बढ़ता यह बात आप ध्यान में रखें.
हाइड्रोसील बढ़ जाने पर क्या करना चाहिए?
हाइड्रोसील बढ़ जाने पर आप एक स्पेशलिस्ट सर्जन के पास जाकर चेकअप करवा लेना चाहिए. ऐसा ना हो कि आप समझ रहे आपको हाइड्रोसील है और चेकअप के बाद आपको पता चले कि आपको हर्निया है, या फिर आपको टेस्टीज का कैंसर है या फिर कुछ और है.
किसी भी प्रकार के अन्य इलाज के बारे में न सोचे जैसे कि कुछ प्रकार का लेप लगाना, कुछ जड़ी बूटी की क्रीम लगाना, या फिर सबसे कॉमन बात लंगोट बांधना. इन सभी प्रकार से आपके हाइड्रोसील में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
हाइड्रोसील बढ़ने से क्या नुकसान होता है?
हाइड्रोसील बढ़ने से आपको चलने में दिक्कत हो सकती हैं. आपको कसरत करने में दिक्कत हो सकती हैं. आप अगर अपने काम में बहुत ज्यादा वजन उठाते हैं तो उसमें भी आपको दिक्कत हो सकती है. आप को सेक्स करने में दिक्कत हो सकती है.
हाइड्रोसील में पानी क्यों भरता है?
अंडकोष और अंडकोष के ऊपर की परत के बीच में जो जगह है वहां पर थोड़ा सा पानी रहता ही है, जो एकदम नॉर्मल होता है. इस पानी को एकदम ताजा रखने के लिए परत हमेशा नया पानी बनाते रहती है और पुराना पानी निकालती रहती है. जब पानी निकालने की सिस्टम खराब हो जाती है तब पानी जमा होना शुरू होता है और यह बढ़ते बढ़ते हाइड्रोसील बन जाता है. यह सिस्टम क्यों खराब होती है इसका पता अभी हो नहीं पाया है.
हाइड्रोसील कितने दिन में ठीक हो जाता है?
अगर आपने प्रॉपर ऑपरेशन करवाया तो आपका हाइड्रोसील केवल 10 दिन में ठीक हो सकता है. अगर आपका हाइड्रोसिल किसी अन्य बीमारी से जुड़ा है तो फिर पहले वह बीमारी ठीक करना पड़ेगा उसके बाद ही हाइड्रोसील ठीक हो सकता है.
हाइड्रोसील के ऑपरेशन में कितना खर्च आता है?
एक नॉर्मल हॉस्पिटल में 15 से 20000, अच्छे हॉस्पिटल में 25 से 30,000, और कारपोरेट लेवल की हॉस्पिटल में 30 से 40,000 खर्चा आ सकता है.
हाइड्रोसील का सबसे अच्छा इलाज क्या है?
हाइड्रोसील का सबसे अच्छा इलाज ऑपरेशन करना ही है. ऑपरेशन के नाम से कृपया पानी निकालने का इलाज ना करवाएं. किसी भी प्रकार का मलहम हाइड्रोसील पर ना लगाए. और ना ही लंगोट बांधने का प्रकार इस्तेमाल में लाएं.
हाइड्रोसील कैसे छोटा होगा?
केवल ऑपरेशन के द्वारा ही आपका हाइड्रोसील छोटा हो सकता है. अगर आपने सिर्फ टेंपरेरी साइज कम करने के लिए पानी निकाल दिया तो फिर से 6 महीने मैं उतना ही साइज बन जाएगा.
हाइड्रोसील की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
हाइड्रोसिल कम करने के लिए कोई भी दवाई कारगर साबित नहीं हुई है. होम्योपैथी आयुर्वेदिक दवाइयां ऐसा दावा करती है कि हमारी दवाइयों से ठीक हो जाएगा. लेकिन अभी तक कोई ऐसी दवाई नहीं है जो पक्के तौर पर हाइड्रोसील को ठीक कर दे.
क्या बिना सर्जरी के हाइड्रोसील ठीक हो सकता है?
नहीं, बिना सर्जरी हाइड्रोसील ठीक नहीं हो सकता. यह केवल गलत धारणा है. कृपया जड़ी बूटी आयुर्वेदिक या होम्योपैथी पद्धति से हाइड्रोसील ठीक करने के उपाय को ना आजमाएं.
हाइड्रोसील में क्या नहीं खाना चाहिए?
हेलो हाइड्रोसील का संबंध खाने पीने से बिल्कुल नहीं है. ऐसा कोई भी खाना नहीं है जिसकी वजह से हाइड्रोसील बढ़ जाएगा या फिर कम हो जाएगा. आप सभी प्रकार का खाना खा सकते हैं.
हाइड्रोसिल का पानी कैसे निकाला जाता है?
हाइड्रोसील का पानी निकाला जा सकता है पर उसका भी एक प्रॉपर तरीका है. इस तरीके में सोनोग्राफी द्वारा एक इंजेक्शन अंदर डाला जाता है. सोनोग्राफी द्वारा इंजेक्शन की पोजीशन देखी जाती है और पूरा पानी निकाला जाता है. कुछ लोग अंदाजे से बिना सोनोग्राफी के, इंजेक्शन हाइड्रोसील में डाल देते हैं और पानी निकालने का दावा करते हैं. पर ऐसा करने से अंडकोष को इंजेक्शन द्वारा डैमेज हो सकता है और ऐसा होने पर हाइड्रोसील के कॉम्प्लिकेशन बन जाते हैं. इसीलिए कृपया अंदाजे से जो डॉक्टर पानी निकालते हैं उनके पास ना जाए. अगर आपको पानी ही निकालना है तो केवल सोनोग्राफी द्वारा ही पानी निकालें.