अगर आप Tranexamic Acid Tablet के Uses के बारे में जानना चाहते हो तो आप एकदम सही आर्टिकल पढ़ रहे हो. Tranexamic एसिड आमतौर पर ब्लीडिंग रोकने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके इंजेक्शन और टेबलेट भी आते है. आइये इस आर्टिकल में Tranexamic Acid के बारे में कम्पलीट जानकारी समझते है .
What is Tranexamic Acid
जब भी बॉडी में ब्लीडिंग होती है, तब अपने आप क्लॉट होने ki प्रोसेस एक्टिवेट हो जाती है. पर बॉडी की ही दूसरी सिस्टम उसे क्लॉट होने से रोकना चाहती है . ये दूसरी प्रोसेस इसीलिए होती है ताकि बॉडी में अननेसेसरी क्लॉट न बने .
ये दूसरी सिस्टम को रोकने के लिए हमे जो इंजेक्शन या दवाई लेनी होती है उसे Antifibrinolytic ग्रुप कहते है . Tranexamic Acid इसी ग्रुप का एक ड्रग है .
इस दवाई से ये दूसरी प्रोसेस एक्टिवेट होने से रुक जाती है और क्लॉट अच्छे से बन जाते है इसीलिए ये ब्लेडिंग रोकने में कारगर साबित होती है .
जब दवाई की वजह से दूसरी सिस्टम रुक जाती है ,तब क्लॉट बनने की प्रोसेस फ़ास्ट होती है और क्लॉट बनने से ब्लीडिंग रुक जाती है . इस तरह ये दवाई काम करती है.
Tranexamic acid tablet uses in bleeding
ट्रैनेक्सेमिक एसिड विभिन्न बीमारियों में उपयोग किया जाता है। यह एक रक्तस्राव को रोकने वाली दवा होती है जो रक्तस्राव के कारण होने वाली अनेक समस्याओं के इलाज में उपयोग की जाती है।
- दांत से खून निकलना
- नाक से खून निकलना
- पाइल्स की बीमारी में खून जाना
- माहवारी में ज्यादा खून निकलना
- ऑपरेशन के दौरान ज्यादा खून निकलना
- बच्चे के डिलीवरी के दौरान खून निकलना
इन सभी बीमारियोंमे इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है . और इस दवाई के इस्तमाल से ब्लीडिंग बंद हो जाती है .
Tranexamic acid tablets uses in hindi
अगर पेशंट भर्ती नहीं है तो उसे टेबलेट use करने के लिए कहा जाता है. Tranexamic acid की tablets 500mg की होती है . इसे दिन में दो बार खाने के बाद खाने की सलाह दी जाती है . अगर दिन में दो बार खाने से ब्लीडिंग कम नहीं होती तो उसे दिन में ३ बार खाने की सलाह दी जाती है . इसे मैक्सिमम ३ बार ही खा सकते है .
ये गोली पूरी खाना है , इसे आधी नहीं कर सकते . इसे एक बार में केवल ५ दिन के लिए ही इस्तेमाल कर सकते है . कुछ खास बीमारियोंमें ही आपका डॉ. ज्यादा दिन इस्तेमाल करने की परमिशन दे सकते है .
ट्रेनेक्सामिक एसिड टेबलेट्स कब इस्तेमाल ना करे
ट्रेनेक्सामिक एसिड टेबलेट्स अगर आप अपने मन से इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप पहले कुछ बातों का ध्यान रखे . क्या आपको ये दवाइया शुरू है? अगर आपको खून पतला करने की दवाई चालू है जैसे warfarin, heparin, estrogens, tretinoin. अगर आपको pain किलर चालू है या हार्ट की बीमारी की वजह से Low-dose aspirin चालू है, तो आप ये दवाई अपने मन से चालू नहीं कर सकते. आपको डॉ. की सलाह लेना बहुत जरुरी है .
Tranexamic acid and Mefenamic acid tablets
अक्सर Tranexemic acid, mefenamic acid के साथ मिक्स किया जाता है. यह एक बेहतर कंबीनेशन पाया गया है. क्योंकि जब भी ब्लीडिंग होती है साथ में उस जगह पर सूजन होती है. मेफिनेमिक एसिड की वजह से सूजन और दर्द कम होने में मदद मिलती है. Tranexemic acid उस जगह की ब्लीडिंग कम करने में मदद करता है. इस तरह दोनों कांबिनेशन से ब्लडिंग और दर्द तुरंत कम हो जाता है.
पर Mafenemic acid एक माइल्ड पेन किलर है. अगर आपको अत्यधिक pain है तो आप कोई और दर्द निवारक गोली साथ में ले सकते हैं.
यह कंबीनेशन माहवारी के दर्द और ब्लीडिंग के लिए काफी असरदार पाया गया है. अगर आपको माहवारी के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग होती है और दर्द भी होता है तो यह गोली आप ट्राई कर सकते हैं.
यह कॉन्बिनेशन अलग-अलग नाम से बाजार में उपलब्ध है. और इसे आप सुबह शाम खाने के बाद ले सकते हैं. कम से कम इस कॉन्बिनेशन को आप 5 दिन खाए. यह कोई हार्मोन tablet नहीं है. इस वजह से आपको माहवारी के चेंज होने की,या गोली के तुरंत बंद करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
Tranexamic acid and Mefenamic acid tablets Brand names
- Trenaxa-MF
- Texakind -MF
- Pause – MF
- Tenacid – MF
- Clip – MF
यह सभी ब्रांड नेम बहुत ही अच्छी कंपनियों के है. उन सभी गोलियों के इफेक्ट बहुत ही अच्छा है. और नामी कंपनियां होने की वजह से यह गोलियां सभी फार्मासी में उपलब्ध है.
Tranexamic acid injection uses
अगर पेशेंट भर्ती है तो उसे टेबलेट की बजाए इंजेक्शन दिया जाता है. कोई भी मरीज पाइल्स की बिल्डिंग से, नाक की बिल्डिंग से या माहवारी की बिल्डिंग से अगर भर्ती हो जाता है तो उसे Tranexemic acid injection इंजेक्शन चालू किया जाता है. यह इंजेक्शन गोलियों की तुलना में काफी तुरंत असर दिखाता है और ब्लीडिंग कंट्रोल करने में मदद करती है.
इंजेक्शन ऑपरेशन के दौरान भी लगाया जाता है ताकि पेशेंट का blood वेस्ट ना हो.
इंजेक्शन का इस्तेमाल केवल और केवल हॉस्पिटल में भर्ती पेशेंट के लिए ही किया जाता है. यह इंजेक्शन OPD के पेशेंट के लिए क्लीनिक में इस्तेमाल नहीं किया जाता.
क्योंकि इस इंजेक्शन की रिएक्शन हो सकते हैं. हॉस्पिटल के दौरान अगर कुछ रिएक्शन आता है तो हॉस्पिटल उसे कंट्रोल करने में सक्षम होता है. पर अगर क्लीनिक में यह इंजेक्शन लगाया जाए और मरीज को घर भेज दिया जाए तो मरीज की जान को धोखा हो सकता है.
Tranexamic acid side effects
ट्रानएग्जामिक एसिड टेबलेट और इंजेक्शन आमतौर पर मरीज के लिए safe ड्रग माने जाते हैं. पर इसके थोड़े-बहुत साइड इफेक्ट देखने के लिए मिलते हैं. साइड इफेक्ट बहुत ही कम परसेंटेज लोगों में दिखते हैं. केवल 5 से 10 परसेंट मरीजों में ही साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं.
जनरल साइड इफेक्ट में उल्टी होना, पेट में दर्द, घबराहट, चक्कर आना इत्यादि शामिल है. यह साइड इफेक्ट दवाई बंद करने से तुरंत बंद हो जाते हैं.
लेकिन कुछ साइड इफेक्ट भयानक भी हो सकते हैं जिसमें हायपर एलर्जी रिएक्शन शामिल है. यह अक्सर इंजेक्शन देने के तुरंत बाद रिएक्शन के तौर पर देख सकता है. मरीज को इंजेक्शन के बाद घबराहट, चक्कर आना, बीपी कम होना या फिर बेहोश हुए जैसा लगना, हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो उसका तुरंत में इलाज करना जरूरी हो जाता है. हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को मैनेज करने में आसानी हो जाती है. एसी रिएक्शन की वजह से यह इंजेक्शन ओपीडी में नहीं लगाया जा सकता.
Frequently asked questions
क्या ट्रानएग्जामिक एसिड टेबलेट के साथ आयरन टेबलेट ले सकते हैं?
ट्रानएग्जामिक एसिड टेबलेट के साथ आयरन टेबलेट ले सकते हैं, पर एकदम जरूरी नहीं है. क्योंकि सिर्फ ट्रेनेक्सामिक एसिड टेबलेट लेने से भी आयरन और फेरिटिन लेवल बढ़ता है. इसलिए आमतौर पर आयरन टेबलेट नहीं दी जाती. पर अगर आपको हेवी पीरियड ब्लीडिंग है तो फिर आप साथ में आयरन टेबलेट ले सकते हैं.
what is tranexamic acid
ट्रानएग्जामिक एसिड टेबलेट क्या है
यह गोली ब्लीडिंग रोकने के लिए कारगर दवा है. अगर आपको नाक से खून जा रहा है लैट्रिन में खून जा रहा है या अत्याधिक पीरियड ब्लीडिंग हो रही है तो यह टेबलेट घर में भी ले सकते हो. अगर आप पहली बार दवाई का इस्तेमाल करने जा रहे हो तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले. अगर यह गोली आपको सूट हो गई तो आपको बाद में भी अपने मन से इस्तेमाल कर सकते हो. आमतौर पर यह गोली लेडीस लोगों के पीरियड ब्लीडिंग में इस्तेमाल की जाती है.
ट्रानएग्जामिक एसिड टेबलेट किस बीमारी में इस्तेमाल की जाती है
यह गोली ब्लीडिंग रोकने के लिए कारगर दवा है. लैट्रिन में खून जाना, अत्याधिक पीरियड ब्लीडिंग, नाक से खून जाना,
ट्रानएग्जामिक एसिड माहवारी की अत्याधिक ब्लीडिंग रोकने के लिए कारगर दवा है. हमारे बॉडी में जब भी ब्लीडिंग होती है, तो उसे रोकने के लिए ब्लड क्लोट बनने लगते हैं. पर इन ब्लड क्लोट बनने को रोकने के लिए भी हमारे बॉडी में एक सिस्टम कार्यरत रहती है. इसी सिस्टम के चलते ब्लड क्लोट बन नहीं पाते और अत्यधिक ब्लीडिंग होते रहते हैं. ट्रानएग्जामिक एसिड दवाई इन सिस्टम को रोक देते हैं जिस वजह से ब्लड क्लोट अच्छे से बनते हैं और ब्लीडिंग रुक जाती है. इस तरह यह माहवारी के पीरियड ब्लीडिंग रोकने के लिए काम करती है.