Contents
hide
घर में हैं कोरोना रोगी तो उसे हिम्मत देने के साथ इन बातों का जरूर
रखें ध्यान
ऐसे में जब आपके परिवार को कोई सदस्य इस महामारी के संक्रमण में आ जाए तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है.
यदि आप घर में ही कोरोना पॉजिटिव की देखरेख कर रहे हैं तो कुछ सावधानियां अपनाकर आप परिवार के दूसरे सदस्य को संक्रमित होने से बचा सकते हैं.
-यदि कोरोना पॉजिटिव घर में ही है तो रोगी का रूम अलग रहे. इस बात का ख्याल रखें कि इसमें बाथरूम अटैच हो.
पॉजिटिव व्यक्ति जो बाथरूम का उपयोग कर रहा है, उस बाथरूम का प्रयोग घर के अन्य सदस्य न करें या उपयोग करने पर पहले बाथरूम को अच्छी तरह से सैनिटाइजर करें और उसके बाद ही इसका उपयोग करें.
-पॉजिटिव व्यक्ति की जो देखभाल कर रहा है, वह स्वयं भी सुरक्षा के साथ रहे, जैसे मास्क का इस्तेमाल, साबुन से समय-समय पर हाथ धोना व पॉजिटिव व्यक्ति के साथ उचित दूरी का ख्याल रखना आदि.
-पीड़ित व्यक्ति के साथ खाना, तौलिया या बिस्तर साझा न करें.
-पीड़ित व्यक्ति जिस कमरे में है, वहां की साफ-सफाई का विशेषतौर पर ख्याल रखें.
-रोगी को खाना दरवाजे पर ही रखकर दें.
-घर के अन्य सदस्य व्यक्तिगत हाइजीन का ख्याल रखें.
-घर में वेंटिलेशन होता रहे, इस बात का ख्याल रखें. घर में हवा आने की व्यवस्था करें. इसके लिए खिड़की खोलकर रखें.
Please subscribe to this blog.
[wpforms id=”280″]