Anobliss Cream Uses in Hindi, for Fissure

अनोब्लिस्स क्रीम यूजेस इन हिंदी Anobliss cream uses in hindi यह टॉपिक बहुत ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाला टॉपिक है. क्योंकि अनोब्लिस्स क्रीम फिशर के इलाज के लिए एकदम इफेक्टिव और परफेक्ट क्रीम है. इसीलिए सभी पेशेंट को इस क्रीम के बारे में जानना चाहिए. अनोब्लिस्स क्रीम यूजेस इन हिंदी Anobliss cream uses in hindi जानने के पहले हमें यह जानना आवश्यक है की अनोब्लिस्स क्रीम होती क्या है.

ANAL FISSURE TREATMENT
ANAL FISSURE TREATMENT

अनोब्लिस्स क्रीम क्या है / Anobliss cream

अनोब्लिस्स क्रीम Nifedipine और Lidocaine दवाइयों का combination है. Nifedepine क्रीम जब Fissure पर लगाई जाती है तो फिशर की जगह का ब्लड सप्लाई बढ़ाती है. ऐसा पाया गया है जब एनल कैनल का ब्लड सप्लाई कम हो जाता है या फिर जिस जगह पर ब्लड सप्लाई अत्याधिक कम होता है, वहीं पर फिशर ज्यादा होता है. ऐसे में अगर वहां पर ब्लड का सप्लाई बढ़ जाता है तो फिशर बहुत जल्दी ठीक हो जाता है और दर्द भी काफी हद तक ठीक हो जाता है.

anobliss
anobliss cream

कंटीन्यूअस यह क्रीम 2 महीने तक लगाने से आपका पूरा दर्द खत्म भी हो सकता है. इसके साथ लिगनोकेन मिलाया होता है. लिगनोकेन एक एनेस्थेटिक एजेंट है जब वह आपके फिशर के घाव पर लगाया जाता है तो तुरंत आधे घंटे के लिए आपका दर्द कम हो जाता है. इस वजह से अगर आप को लैट्रिन के बाद बहुत ज्यादा जलन महसूस हो रही है तो आप इसे तुरंत लगा कर आराम पा सकते हैं.

यह क्रीम किस बीमारी के लिए इस्तेमाल होती है.

जैसा कि मैंने आपको बताया यह क्रीम केवल फिशर के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. इसे पाइल्स, फिस्टुला या फिर पायलोनइडल साइनस के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह केवल और केवल फिशर की बीमारी के लिए बनाई गई क्रीम है. इसीलिए अगर आप इसे पाइल्स की बीमारी में लगाएंगे तो आपको कुछ भी रिजल्ट नहीं मिलेगा और आपको लगेगा कि यह दवाई कुछ काम की नहीं है.

Anobliss Cream अनोब्लिस्स क्रीम कौन सी कंपनी बनाती है

दोस्तों Anobliss Cream क्रीम एक बहुत ही जानी-मानी कंपनी समर्थ लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड यह बनाती है. यह एक बहुत पुरानी कंपनी है और 100 से ज्यादा इसके प्रोडक्ट बनते हैं. जब भी कोई दो दवाइयां किसी क्रीम के लिए मिलाई जाती है तो उसका इफेक्ट कम-ज्यादा होता है. पर इस कंपनी ने रिसर्च करके इस प्रोडक्ट को बहुत ही खास तरीके से बनाए हैं जिस वजह से इस ट्यूब के क्रीम के रिजल्ट बहुत अच्छे आते हैं.

अनोब्लिस्स क्रीम की कीमत क्या है / Anobliss Cream Price

दोस्तों इस क्रीम की कीमत ₹130 से ₹140 तक होती है. और लगभग सभी इस तरह के क्रीम की कीमत इसी रेंज में होती है. कुछ कंपनियां साथ में कुछ gloves या एप्लीकेटर देते हैं और उस वजह से कीमत भी काफी बढ़ा देते हैं. लेकिन इस क्रीम के साथ एक प्लास्टिक का नोजल आपको free मिलेगा जो ट्यूब को लगाने के काम आता है.

अनोब्लिस्स क्रीम कैसे लगाई जाती है / How to use Anobliss Cream

अनोब्लिस्स क्रीम या कोई भी फिशर के लिए क्रीम जब लगाते हैं तो नोजल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि फिशर का घाव नोजल डालने से ज्यादा दर्द देने लगेगा. क्योंकि आपका नोजल उसको घस के अंदर जाएंगा. इसलिए आपको क्रीम को अपनी उंगलियों पर लेकर टॉयलेट के सीट पर बैठना चाहिए. आपके लैट्रिन की जगह को थोड़ा सा खोल देना चाहिए और फिर उस जगह पर उंगली से क्रीम लगाना चाहिए.

याद रखने वाली बात यह है कि आप अपनी उंगली को अंदर डालने की कोशिश ना करें. ऐसे करने से भी आपके फिशर को डैमेज हो सकता है, या आपको दर्द  महसूस हो सकता है. क्रीम लगाने के बाद जब आप उठ जाएंगे तो अपने आप cream आपके लैट्रिन के जगह के अंदर चली जाएंगी. और फिशर लैट्रिन की जगह के एकदम बाहरी सतह पर बना होता है इसलिए ज्यादा क्रीम अंदर डालने की जरूरत नहीं होती.

अनोब्लिस्स क्रीम कितने बार लगाना चाहिए / Anobliss cream Dose

अनोब्लिस्स क्रीम आप दिन में दो या तीन बार लगा सकते हैं. इसको आप लैट्रिन के तुरंत बाद नहीं लगाए. इसको केवल सुबह नहाने के बाद और रात में सोने के पहले जरूर लगाएं. दोपहर में यदि आपको टाइम मिलता हो तो एक बार लगा सकते हैं. दिन भर में 3 बार लगाने से इसका रिजल्ट काफी अच्छा होता है. पर कम से कम आप को दो बार तो लगाना ही चाहिए. अगर आप दो बार क्रीम नहीं लगा पाए तो आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा. इसलिए क्रीम को लगाने में शर्म महसूस मत कीजिए या किसी और दवाइयों का सहारा नहीं लीजिए. क्रीम लगाना बहुत जरूरी है.

अनोब्लिस्स क्रीम बच्चों में लगा सकते हैं क्या

5 साल के नीचे के बच्चों को यह क्रीम नहीं लगा सकते. 5 साल के नीचे के बच्चों को अगर फिशर हो भी गया तो वह बहुत ही superficial फिशर होता है. और वह अपने आप हिल भी हो जाता है. इस वजह से 5 साल के नीचे के बच्चों को कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं होती. अगर आपका बच्चा 5 साल के ऊपर है और अगर उसका फिशर 10 से 15 दिन में नहीं कम हो रहा तो फिर आप यह क्रीम बच्चों में लगा सकते हैं. ध्यान रहे बच्चों में केवल दो बार ही इसे दिन में लगाना चाहिए. क्योंकि इसका 3 बार लगाने का डोज बच्चों को ज्यादा हो सकता है.

अनोब्लिस्स क्रीम के क्या फायदे हैं / Anobliss cream Benefits

अनोब्लिस्स क्रीम आपके फिशर को पूरी तरह जड़ से मिटाने में मदद करती है.

इस क्रीम से आप का दर्द तुरंत कम होता है क्योंकि इसमें लायडोकेन lidocaine मिलाया हुआ है.

इस क्रीम को लगाने से कुछ दिन के बाद ही आप लैट्रिन करने में राहत महसूस करेंगे. आपका लैट्रिन में अगर खून जाता है तो वह भी बंद हो जाएगा.

लैट्रिन के बाद जो जलन महसूस होती थी वह भी इस क्रीम को लगाने से अभी आपको कम लगने लगेगी या पूरी तरह बंद भी हो जाएंगी.

इसका पूरा इफेक्ट आने के लिए आपको 2 हफ्ते इंतजार करना चाहिए. दो हफ्ता यह क्रीम लगाने के बाद आपको 70 से 80 परसेंट राहत महसूस होगी.

यह क्रीम लगाने से आपको और कुछ दवाइयां ज्यादा खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने काम पर भी आसानी से जा सकते हो और साथ में आप क्रीम लेकर जाकर अपना इलाज भी कर सकते हो.

इस क्रीम की कोई बदबू नहीं आती और ना ही लगाने के बाद आपके लैट्रिन की जगह पर चिपचिपाहट महसूस होती. लगाने के बाद आपको ऐसा कुछ लगेगा ही नहीं कि आप कुछ स्पेशल इलाज कर रहे हैं. यही इसका फायदा है. अनोब्लिस्स क्रीम के अगर मेन फायदे देखा जाए तो यह दिल्टीएजिम Diltiazem क्रीम से ज्यादा असरदार होती है. अनोब्लिस्स क्रीम दर्द कम करने के लिए भी लगाई जा सकती है .

अनोब्लिस्स क्रीम के साइड इफेक्ट्स / Anobliss Cream Side effects

अनोब्लिस्स क्रीम के साइड इफेक्ट बहुत ही कम है. सिर्फ तीन से पांच परसेंट लोगों में हेडेक Headache हो सकता है. Headache जनरली क्रीम को ज्यादा बार लगाने से होता है. या फिर आपकी पहले से Nifedipine नाम की दवाई ब्लड प्रेशर के लिए शुरू है तो फिर आपको हेडेक होने के चांसेस बन सकते हैं.

लेकिन आमतौर पर यह दवाई सभी लोगों को बहुत अच्छे से सूट हो जाती हैं. और इसमें कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है. आप यह कह सकते हैं कि यह बिल्कुल ही safe दवाई है.

 

 

 

 

 

Leave a Comment